भुजंगासन |
भुजंगासन कैसे करे और इसके लाभ
- भुजंगासन करने के लिए सर्वप्रथम एक स्वच्छ और समतल जगह का चयन करे और उसपर चटाई बिछा ले|
- इसके बाद पेट के बल लेटे और अपनी हथेली को कंधे के सीध में लाएं।
- आपके दोनों पैरो के बीच की दुरी कम करें और पैरों को सीधा एवं तना हुआ रखें।
- आपका माथा भी जमीन पर रखे|
- अब साँस लेते हुए शरीर के अगले भाग अर्थात सिर से लेकर नाभि तक ऊपर उठाये|
- एक बात का ख्याल रखे की कमर पर ज्यादा खिंचाव नहीं आना चाहिए|
- कुछ सेकंड्स इसी अवस्था में रहे|
- अब गहरी स्वाँस छोडते हुए प्रारम्भिक अवस्था में आ जाये|
- शुरुवाती दौर में इसे 3 से 4 बार करें और धीरे धीरे इसकी संख्या बढ़ाये|
भुजंगासन के नियमित अभ्यास से आप भी उपरोक्त लाभ पा सकते है| किन्तु इसे करने से पहले इन सावधानियो को जरुर जान ले|
- पेट में किसी तरह का रोंग हो तो इस आसन को ना करे|
- अत्यधिक पीठ दर्द में भी इस आसन का अभ्यास ना करे|
- जिन लोगो को उच्च रक्तचाप की समस्या है उन्हें भी भुजंगासन नहीं करना चाहिए|
No comments:
Post a Comment