नौका = Boat, आसन = Posture or Pose
इस आसन में नौका के समान आकर धारण किया जाता है, इसलिए इसे नौकासन कहा जाता है।
नौकासन करने कि प्रक्रिया | How to do Naukasana- पीठ के बल लेट जाएँ और दोनों पैरों को एक साथ जोड़ लें। दोनों हाथों को शरीर के साथ लगा ले।
- एक लंबी गहरी साँस लें और साँस छोड़ते हुए हाथों को पैरों कि तरफ खींचे और अपने पैरों एवं छाती को उठाएँ।
- आपकी आँखें, हाथों कि उंगलियाँ व पैरों कि उंगलियाँ एक सीध में होनी चाहिए।
- पेट की मासपेशियों के सिकुड़ने के कारण नाभी में हो रहे खींचाव को महसूस करें।
- लंबी गहरी साँसे लेते रहे और आसन को बनाये रखें।
- साँस छोड़ते हुए, धीरे से ज़मीन पर आ जाएँ और विश्राम करें।
यह आसन पद्मसाधना का भी अंग है। पद्मसाधना के दौरान इसे धनुरासन पश्चात् किया जाता है।
नौकासन के लाभ | Benefits of the Naukasana
- कमर व पेट कि मासपेशियों को मज़बूत बनाता है।
- हाथों व पैरों को मज़बूत बनाता है और सही आकार देता है।
- हर्निया के रोगियों के लिए लाभकारी।
इस स्थिति में नौकासन न करें | Contraindications of the Naukasana
- यदि आपको कम रक्त चाप, अधिक सरदर्द, माइग्रेन अथवा कभी भी पीठ से सम्बंधित कोई भी समस्या हुई हो तो यह आसन न करें।
- अस्थमा व दिल के मरीज़ यह आसन न करें।
- महिलाएँ यह आसन गर्भावस्था व मासिक धर्म के पहले दो दिन के दौरान न करें।
No comments:
Post a Comment